RBI GOLD Loan में हुए बदलाव
rbi gold loan circular latest आम आदमी हो या कोई भी हो किसी को गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है|इससे लोग आपने जरुरते पुरे करते है|Gold Loan एक फास्ट process हैं|जो लोन एक दिन में आसानी से मिल जाता हैं|पर इसमें RBI Guidlines के अनुसार बदल किये गई है|जानिये क्या किए 2025 गोल्ड लोन में बदल?
RBI गाईडलाईन्स - गोल्ड लोन (Gold Loan)
1) LTV (Loan to value) की सीमा
सामन्यात आप बँक में जाने पर Valuer Gold value निकलता हैं|ऊसपे 75% LTV होगी यांनी अगर आपका सोने का Value 100 रू हैं तो उसपे 75% लोन मिलेगा|
लेकीन छोटे गोल्ड लोन ( small ticket loans ) के लिये छूट दे गई हैं|
रू 2.50 लाख तक के लोन पर LTV 85 %
रू 2.50 लाख से,5.00 लाख के बीच में लोन में LTV =. 80 % होगा,
5.00 लाख से उपर के गोल्ड लोण पर 75 % लागू होगा|
2) Credit Appraisal की आवश्यकता होगी
छोटे विशेषता ( small ) गोल्ड लोन जो 2.50 लाख तक होते होते है|ऐसे लोन के लिये आपको credit Appraisal की जरुरत नहीं होगी|
यांनी उन्हे income proof आदी की जरुरत नहीं, आसानी से अँप्रोल मिलेगी|बढे लोन जब stressed हो तो Credit Appraisal जरुरत होगी|
3) Gold Loan (silver) आभूषण शिक्के इन जैसे तारण रखणें के लिये कुछ सिमाये हैं|
तारण रखने वाले सोने वस्तू ओ ( ornaments) और बँक
लुशा जारी विशेष currency की सिक्के स्वीकार कीये जायगे|पुंन ; पलेजे या कही और पाहिले गिरवी रख गये सोने के लिये अनुमती नहीं होगी|
जिन मामलो से सोने का मलिकाना हक्क ownership स्पष्ट ना हो उन्हे अनुमती नहीं मीलेगी|
4) Gold की clearity (vallution Assaying
मानकीकृत होगा, सोने की शुद्धता और पहाचान सोने की शुद्धता ( purity ) की जांच और वजन ( gross) और net की सही गणना होती चाहिए|
• कॅरेट सोने की औसत भाव क्या हैं|(closing price) को मानक रूप मे लिया जायगा यदी Gold 22 कॅरेट हैं से कम हो तो उसका weight को 22 कॅरेट के मानक में बदल जायगा|
5) लोन की अवधी ( Tenure) परत फेड या भुगतान शर्ते
कर्ज लोन की पूनारावृत्ती ( Renewal) या ज्यादा का Top up तब दि जायागी जब आपका लोन standard स्थिती में हो|
6) Gold colletral वापसी यांनी की लिलाव की आधी
सूचना नीलामी की प्रक्रिया इसमे परदर्शिक्ता हो, जब पुरा लोन चुकांना होना हो ( principal+ intrest ) तो गिरवी वापस करणे की प्रक्रिया तेजी से होनी चाहिए|7 कामकाज दिनो के भीतर होना चाहिए|
अगर लोन भुगतान समय पर नही हुआ और गिरवी ( default) हुआ, तो कर्जदार को निलामी से पाहिले सूचना दे दीये जायगी|सार्वजनिक नोटीस सूनिच्छित किया जायागा|
नीलामी (action) के समय गर्जी न्यूनतम अर्सीत मूल्य ( Reserve price) निर्धारित करना होगा और वर्तमान सोने बाजार के मूल्य पर निर्धारित होता है|
7) अन्य नियत्रंण/ reporting प्रबंधन जोखीम
गहनदाता संस्थाओ के लिये अनिवार्य रहेगा की gold loan पोर्टफोलिओ पर सिंगल borrower limit और sector limit जारी करना होती हैं|sector limit जारी करते है|तकी - जोखीम नियंत्रित कर सखे|
RBI के बदले हुए नियम 2025 अपडेट के बाद गोल्ड लोन का documention थोडा अब आसान किया गया है|खास कर 2.50 लाख के लोन लेना आसान बनाया हैं|
Gold Document
RBI के हिसाब से Gold loan document गोल्ड लोन के लिये kyc अनिवार्य हैं|aadhar card,voter ID,Pancard,
छोटे गोल्ड लोन 2.50 लाख इन्कम proof या Detailed credit Apprisal नहीं मांगते लेकीन खातेदार की kyc जरुरी है, पत्ता address proof
बिजली का बिल, गॅस बिल ( 3 महिने से पुराणी न हो) बँक पासबुक recent address के साथ rent agreement अगर किराया के घर में रहते हो|
Income proof
Salary slip ( पिछले तीन महिने की )
ITR Form 16 ( पिछले 2 साल)
Self employee के लिये GST return bank statment
• गिरवी रखा जाणे वाला सोना
सोना आपके नाम पर होना चाहिए ( ownership clear) होना चाहिए आभूषण, बिस्कीट, सिक्के vallution RBI के Norms के हिसाब से होगी|
Purity test (assay) on site या tie - up - lab से होगी|
आदी की जाणकारी अब गोल्ड लोन करणे से पाहिले होना जरुरी है| और भी जाणकारी के लिये Rbi की official webside rbi guidlines जाणकारी ले|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें