Powered By Blogger

बुधवार, 10 सितंबर 2025

Google pay,phone pe खाते पर गये तो कैसे तक्रार करे

 
गूगल पे और फोनपे पर गलत ट्रांजैक्शन शिकायत या
Google pay, Phone pe गलती से दुसरे के खाते पे गये तो कैसे तक्रार करे?

आज कल सभी लोग Google pay, phone को लोग ज्यादा ज्यादा इस्तामल कर रहे हैं|हर कोई खुद के पास कॅश न रख कर डिजिटल पे UPI का इस्तामाल कर रहा है|हर कोई UPI को secure मान रहा हैं|क्यो न माने मार्केट में जाणे पर अब किसिको जेब कॅश नहीं रखणी पडती मोबाईल निकालो QR स्कॅन करो पे करो हों गया|पर आज भले ही गूगल पे, फोन पे करना आसान हो गया हो लेकीन इसमे रिस्क भी होता हैं|आज हम सभी जगह cyber crime के बारे में सुनते आ रहे हैं| यह सायबर क्राईम किसी के ना किसी के साथ होता रहता है|इसके लिये हमे ऑनलाईन कंप्लेंट डालनी  पडती हैं|या आप google pay, या phone pe करते समय गलत  डीजीट पड जाय तो पेमेंट दुसरे के खाते पर जाता है |तो इसकी तक्रार किस वेबसाईड पर जाकर करे ये जान ले|

1) सबसे पहले आप क्या करे?

पहले आप ट्रांजेक्शन जाय और तुरंत जो आपका गलत ट्रांजेक्शन हो गया है| उसका 

• Transaction ID 

• Amount 

• Date & time 

• Reciver का UPI ID /मोबाईल नंबर 

 ये ट्रांजेक्शन details नोट करे क्यो की इसकी जरुरत आपको पडणे वाली हैं|

पहेले आप जो गलत ट्रांजेक्शन हो गया है|उनका फोन डिटेल निकाल कर कॉल करे कभी - कभी सामने वाला इंसान इमानदार हो तो इमानदारी पैसे वापस करेगा|

• Google pay ॲप में क्या करे?

1) पहिले आप Google pay ॲप खोल ले और help support raise या dispute पर जाय|जो आप से गलत ट्रांजेक्शन हो गया है उसे सिलेक्ट करे और raise dispute करे इससे Google pay टीम बँक से contact करेगी और जाणकारी लेगी|

आप जो ट्रांजेक्शन raise dispute किया है उसका status जानने के लिये Help feedback सेक्शन देखे|

Google pay,phone pe जो फेल ट्रांजेक्शन होते हैं|वही ट्रांजेक्शन  ऑटोमॅटिक refund करता हैं|अगर successful ट्रांजेक्शन गलत खाते पर जाता है|तो वह बँक के मदत से ही recovery हो सकता हैं|

• Phone pe के लिये क्या करे?

Phone pe अगर गलत खाते पर ट्रांजेक्शन हो जाय तो ये स्टेप फॉलो करे|

Phone pe App मे Help सेक्शन मे जाकर रिपोर्ट problem पर जाय और जो आप से गलत ट्रांजेक्शन हो गया है|उसे select करके" money sent to wrong person"ये चुनें इससे phone pe टीम बँक से संपर्क करेगी आप अपने बँक से तुरंत संपर्क करे त्या कस्टमर केअर से कॉल करे|

1)संपर्क करके गलत ट्रांजेक्शन की जानकारी देना बहुत जरुरी है|

2) बाद मे जाकर ट्रांजेक्शन आयडी और स्क्रीन शॉट केसात लेखी तक्रार दे|

3) बँक NPCI (UPI network) से recovery के लिये गलत तर ट्रांजेक्शन रिकवरी का रिक्वेस्ट डाल सकते हैं |

 अगर आपका बडा amount हो तो आप Rbiombudsman या सायबर crime help line (1930) पर अपना शिकायत दर्ज करे,

Cyber crime gov.in पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती हैं |ध्यान रखे की अगर रिसिवर सहमत नही तो पैसा वापस आने की गॅरंटीड नहीं होती|

UPI सिस्टीम ये push ट्रांजेक्शन यांनी ये होता है, की खुद पेमेंट किया है| इसिलीये बँक ॲप बिना रीसिवर की अनुमती के पैसे वापस नहीं कर सकते इसीलीये पेमेंट करणे से पाहिले आप हमेशा नाम अकाउंट क्रॉस चेक करे ये बहुत जरूरी है|

आप आप जाने की cyber crime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करे पहिले आप वेबसाईट खोले crime.gov.in पर जाये report other cyber  cyber crime या report/child/releted चुनें|

Financial Frud/UPI/wrong transation के लिये आप रिपोर्ट other cyber crime click करें|

लॉगिन /रजिस्ट्रेशन करे आपका मोबाईल नंबर और ई-मेल से आप रजिस्टर करे जब आपका ओटीपी व्हेरिफिकेशन होगा फिर लॉगन पर जाये|

Complint फॉर्म कैसे भरे :-

Incident categary online financial frud या UPI/wallet frud 

Date & time ट्रांजेक्शन की तारीख और समय platform में google pay/phone pe/paytm bank transfer transition ID,amount reciver का UPI और मोबाईल नंबर जो incident detail (पुरी घटना कैसे हूई  इस बार में पुरी जाणकारी विस्तार से लिखणा पडेगा|

डॉक्युमेंट अपलोड कैसे करे :-

जो आपली ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट लिये है|उससे (payment detail,sms,UPI ID बँक स्टेटमेंट ट्रांजेक्शन हिस्टरी  आपके पास कोई अन्य सपोर्टिंग प्रूफ हो तो|

Complient कैसे सबमिट करने के बाद आपको Aeknowledgement Number/referance ID मिलेगा इससे आप अपना complient का status चेक कर सकते हैं|

• लोकल पोलिस complaint -:

ऑनलाइन शिकायत के बाद आप चाहे तो नजदीकी सायबर पोलीस ठाणे मे जाकर कंप्लेंट दर्ज कर सकते है|

• ध्यान देने की बात है :-

जितनी जल्दी आप ऑनलाइन शिकायत करेंगे |पैसे रहने की संभावना उतनी जादा रहेगी | इसके लिये आपको national help line Number 1930 पर भी तुरंत कॉल करे और शिकायत दर्ज करे|

• समय सिमा क्या होगा -:

1)तुरंत ॲक्शन (0-24) घंटे में -:

अगर आप अपनी शिकायत हेल्पलाइन 1930 या webside पर शिकायत करते हैं, और पैसे under process हैं तो बँक NPCI पेमेंट होल्ड कर लेता हैं|

ऐसे में कभी - कभी 1-2 दिन में पैसा ब्लॉक होकर पैसा वापस मिल सकता है |

2) साधारण कूछ किसमें. ( 7-30) दिन जब आपका पैसा ही गलत account पहुच चुका हो, तो बँक reciver से कन्फर्मिशन लेता है, उसके लिये औसातन 15-30 दिन लग सकता है|

जटिल केस में (1 ते 3) महिने उससे ज्यादा दिन लग सकते है|किसी जटिल केस मे तो मामला पोलीस जाता है तो इसमे 3से 6 महीने लग सकते है |

• आप क्या कर सकते है?

 cyber crime.gov.in से मिल Acknowledgement ID को आप संभालकर रखें उस ID से आप compliant status चेक कर सकते हैं|इसके साथ फोन पे गुगल पे के सपोर्ट से आप लगातार फॉल ऑफ मे रह सकते है|

अगर ज्यादा अमाऊंट हो तो लोकल पोलीस मे शिकायत दर्द कर सकते है|

कोई टिप्पणी नहीं:

Google pay,phone pe खाते पर गये तो कैसे तक्रार करे

  Google pay, Phone pe गलती से दुसरे के खाते पे गये तो कैसे तक्रार करे? आज कल सभी लोग Google pay, phone को लोग ज्यादा ज्यादा इस्तामल कर रहे ...