KHABAR BAAT AAPKI : RBI Guidelines – कब होता है Account Inoperative” KHABAR BAAT AAPKI : RBI Guidelines – कब होता है Account Inoperative” expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>
Powered By Blogger

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

RBI Guidelines – कब होता है Account Inoperative”


Inoperative Account क्या होता है?”


 RBI Guidelines – कब होता है Account Inoperative

 अगर आप बैंक के सेविंग खाते की बात करें तो सभी लोगों का अलग-अलग बैंक में सेविंग खाता यानी बचत खाता होता है। कोई सेविंग खाता आपने नियमित सेविंग करने के लिए बैंक में खोलते हैं। लेकिन सरकार ने अगर आप किसी सरकारी योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता सेविंग खाता होना जरूरी होता है। कोई अपनी सैलरी के लिए खाता खोल लेते हैं। ऐसा करके आपके कई बैंक में अनेक खाते हो जाते हैं। पर किसी कारणवश आप ऐसे खातों पर व्यवहार नहीं करते या किसी एक ही खाते पर ज्यादा से ज्यादा व्यवहार करते हैं। क्या आप जानते हैं, कि व्यवहार न करने पर आपके खाते का क्या होता है? जब आप खाते पर व्यवहार नहीं करते हैं तो आपका खाता RBI Guidelines के अनुसार "Account Inoperative" हो जाता है। 

आइए जानते हैं कि Account Inoperative का मतलब क्या होता है।Inoperative Account क्या होता है?

  अगर बैंक के सेविंग खाते पर 1 साल या उससे ज्यादा समय तक कोई व्यवहार नहीं किया जाता है तो वह खाता निष्क्रिय (Inoperative) हो जाता है। इससे जब आप बैंक में खाते पर व्यवहार करने जाते हैं तो आपके खाते के व्यवहार रोक दिए जाते हैं। खाते पर व्यवहार का समय 1 से 2 साल तक हो सकता है, जो बैंक के नियमों पर निर्भर करता है।Inoperative Account होने पर क्या होता है?बैंक का बचत खाता (Saving A/C) हो या चालू खाता (Current A/C), जब वे निष्क्रिय (Inoperative) हो जाते हैं तो ATM, चेक, ऑनलाइन व्यवहार आदि रोख दिए जाते हैं। लेकिन आपके खाते की राशि सुरक्षित रहती है।Inoperative Account के बारे मेंबैंक में आपका खाता Inoperative होने से पहले आपको मैसेज या नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है। आपको इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है।

👉  Inoperative Account कैसे एक्टिव  करें?

   जब खाता निष्क्रिय (Inoperative) हो जाता है, तो आप उसे सक्रिय (Active) कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर KYC डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और खाता ऑपरेटिव एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। अगर आपकी E-KYC नहीं हुई है, तो वह भी करवानी पड़ेगी।

⚙️ जानिए बैंक खाते कितने साल में निष्क्रिय हो जाते हैं?

HDFC बैंक में खाता 12 महीने तक ATM या मोबाइल बैंकिंग में व्यवहार न करने पर निष्क्रिय (Inoperative) हो जाता है।SBI बैंक में भी 12 महीने तक कोई व्यवहार न होने पर खाता निष्क्रिय हो जाता है।ICICI बैंक, Axis बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, Kotak Mahindra बैंक, Bank of Baroda में भी 12 महीने की अवधि के बाद खाता निष्क्रिय हो जाता है।अगर आपने सही समय पर खाता सक्रिय नहीं किया तो खाता Inoperative ही रहता है। और अगर 10 साल तक कोई दावा नहीं किया गया तो बैंक उस राशि को "Unclaimed Deposit" मानकर RBI के DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) में ट्रांसफर कर देता है। इससे भविष्य में पैसा क्लेम करना मुश्किल हो सकता है।

 निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने में क्या करें?

जब आप निष्क्रिय (Inoperative) खाते को सक्रिय (Operative) नहीं करते तो पैसे निकालने में लंबी प्रक्रिया करनी पड़ती है। इसके लिए KYC वेरिफिकेशन और RBI की मंजूरी तक की जरूरत पड़ सकती है।इसलिए सावधानी से समय पर अपने निष्क्रिय खाते को सक्रिय करें और कठिनाइयों से बचें।अधिक जानकारी के लिए RBI Guidelines यहाँ देखें:

https://www.rbi.org.in/commonPerson/English/scripts/Notification.aspx?Id=1363


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Gratuity (ग्रेच्युटी) के नए नियम 2025

Gratuity (ग्रेच्युटी) के नए नियम 2025 Gratuity (ग्रेच्युटी) अगर आप सरकारी नौकरी में हैं या किसी निजी कंपनी में काम करते हैं तो यह सभी के लि...